बीकानेर,। बीकानेर फाउण्डेशन और बाहुबली समूल कोलकत्ता के संयुक्त तत्वाधान में आज कोलकत्ता के बड़ा बाजार स्थित कलाकार स्ट्रीट प्रांगण में कोराना काल में प्रवासियों की सेवार्थ मास्क वितरण और अन्नपूर्णा व्यवस्था का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रवासीयों सहित मजदूर वर्ग और आमजन को भी मास्क वितरण किया गया और जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया गया।

बीकानेर फाउण्डेशन के सचिव कमल कल्ला ने बताया कि फाउण्डेशन के बंगाल प्रभारी स्वयंप्रकाश पुरोहित की देखदेख में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में तृणमल कांग्रेस के नेता स्वपन बर्मन ने भी शिकरत की और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान करीब 250 लोगों को सेवा कार्य का लाभ दिया गया। इस अवसर पर बीकानेर फाउण्डेशन के श्री श्यामसुंदर व्यास ,पूनमचंद रंगा ,श्री वेद प्रकाश जोशी नारायण दास व्यास, गज्जू चाण्डक, किशन पुरोहित ,बलदेव पुरोहित, मन्नू व्यास, सुनील कल्ला, एवम समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अनिल पोद्दार, नर्सिंग हर्ष, सुनील व्यास, बलदेव पुरोहित, शिव कलवानी, लक्ष्य व्यास, हरि व्यास, ने पूर्ण सहयोग किया। कमल कल्ला ने बताया कि आने वाले समय में फाउण्डेशन सामाजिक सरोकारों के प्रत्येक क्षेत्र में तो काम करेगी ही साथ ही वाणिज्यिक और आर्थिक गतिविधियों द्वारा भी समस्त प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाने का काम करेगा। गौरतलब है कि बीकानेर फाउण्डेशन ने कोरोना काल में बीकानेर में भी राशन कीट वितरण, पशु आहार वितरण सहित कोरोना रोगियों के लिए निःशुल्क दवा वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं ।

You missed