– जिले में कोरोना संक्रमण खतरा जारी है। रविवार को पहली रिपोर्ट में 104 कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट होने के बाद अब दूसरी रिपोर्ट में 38 और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। जहां रविवार को पहली रिपोर्ट में कोरोना महाविस्फोट हुआ है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पहली रिपोर्ट में 104 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं।
इन क्षेत्रों से पॉजीटिव
जय नारायण व्यास कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, रथखाना, चौतीना कुआं, पुरानी गिन्नानी, मुरलीधर कॉलोनी, ईदगाह के पास, नत्थूसर बास, लखोटिया चौक, मुरलीधर, ईदगाह के पास, नत्थूसर बास, लेडी एल्गन स्कूल के पीछे, मित्तल स्टूडियों के पीछे, सिटी कोतवाली के पीछे, खडग़ावतों का मोहल्ला, फूलबाई कुआं जोशीवाड़ा, नोखा वार्ड नंबर 26, 13, 20, लालीमाई बगेची के पास, राज रंगों की गली, श्रीरामसर राजीव नगर, वल्लभ गार्डन, गोविंद नगर, जेएनवी, लक्की मॉडल रानी बाजार, बंगाली मंदिर के पीछे, कादरी मस्जिद के पास, बंगलानगर, बी.सेठिया गली, बेणीसर बारी, एमएम स्कूल, मुक्ता प्रसाद, गोपीनाथ भवन, पुष्करणा स्कूल के पास, रत्ताणी व्यासों का चौक, वार्ड नंबर 73 न्यूज सेकंडरी स्कूल के पास, रामपुरिया हवेली, छींपा मोहल्ला, मुरली मनोहर मंदिर भीनासर, पाबू चौक कसमीदेसर, पुरानी लाइन गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, पानी टंकी के पास, सुजानदेसर, चौपड़ा स्कूल के पास, 187 एमएच, पंजाबगिरान मोहल्ला, खाजूवाला वार्ड नंबर दो, जवाहर नगर, रामपुरा गली नंबर 11, जाट मोहल्ला सर्वोदय बस्ती, शास्त्री नगर, कच्ची बस्ती, पवनपुरी, कोठारी हॉस्पिटल, विराट नगर, बसंत विहार, सादुलगंज, चाणक्य नगर, नयाशहर, होटल कॉंटिनेटल ब्ल्यू, फड़ बाजार, अम्बेडकर कॉलोनी, धोबी तलाई, बीकाजी हाऊस, समता नगर, इंडियन गैस प्लांट, उदयरामसर से हैं।