बीकानेर,1 मई ( ओम एक्सप्रेस )। बीकानेर में पहली सूचि में 527 कोरोना पॉजिटिव आये हैं, उनमे कुछ जिले से बाहर के हैं।बीकानेर के 518 पॉजिटिव आये हैं। बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव आने का शुक्रवार को सर्वोच्च रिकॉर्ड बना ।कोरोना संक्रमण विकरालता के साथ हर ओर तेजी से पाँव पसार रहा है। देश का प्रत्येक हिस्सा कोरोना के बढ़ते प्रभाव में राहत की उम्मीदें तलाश रहा है। ऑक्सीजन सहित मेडिकल व्यवस्थाओं तक पर इस तेजी का गहरा असर पड़ रहा है। अगर प्रदेश के हालात पर गौर करें तो विगत 15 दिनों में पॉजिटिव केसेज दुगनी से भी अधिक रफ्तार से बढ़े हैं। 17 अप्रेल से वीकेंड कफ्र्यू तथा 19 अप्रेल से नियमित कफ्र्यू कम लॉकडाउन (जन अनुशासन पखवाड़ा) के बावजूद भी प्रदेश में स्थिति लगातार चिंताजनक बनती जा रही है। ऐसे में राजस्थान सरकार कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया है ।
बीकानेर के भी ऐसे विकट हालात हैं कि प्रतिदिन आने वाले कोरोना पॉजिटिव केसेज के आंकड़े अपने ही रिकॉर्ड को तोड़े जा रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना जिस प्रकार से की जा रही है, उससे स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाना आसान है। कफ्र्यू कम लॉकडाउन में जैसी सख्तियां होनी चाहिए, उनका अनुपालन उसके विपरीत ही हो रहा है। पुलिस, प्रशासन के साथ सरकार भी इन गंभीरताओं को भाँपते हुए भी सख्ती बरतने की हिम्मत नहीं जुटा पायी है। गुरुवार को जरूर बीकानेर में प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना को लेकर मामूली सख्ती देखने में आयी। लेकिन अगर शुरू से ही सख्ती बरती जाती तो क्या पखवाड़ा समाप्ति की ओर आते-आते हालात सुधार की दिशा में नहीं होते। लोगों में ऊपरा-ऊपरी जागरूकता लाने की कोशिशों का ही परिणाम है कि शहर में ही हर दिन आ रहे आंकड़े डरा रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। लगातार बढ़ते मरीजों के चलते स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है।लॉकडाउन जैसी स्थिति होने के बावजूद देश -प्रदेश व बीकानेर सहित सभी जिलों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे में दूसरी लहर के चलते पॉजिटिव के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।
बीकानेर में शनिवार को सवेरे 527 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। जिसमे कूछ जिले से बाहर के भी हैं । आज सुबह की सूचियों में 391 युवा उम्र के तथा 136 लोग 45 वर्ष से ऊपर के आये हैं। 301 पुरुष व 226 महिलाएं हैं।
शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 1154 हो गया था । वहीं इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि 354 रोगियों ने कोरोना को मात दे दी थी तथा 7 लोगों की मृत्यु हो गयी थी । शुक्रवार सायं तक 8905 पॉजिटिव केस हैं। जिनमे 8395 घरों में आइसोलेशन 14 इंस्टिटूशनल तथा 496 का पीबीएम में इलाज चल रहा है। बीकानेर में कुल लिए गए सैम्पल्स 13.27 % पॉजिटिव आ रहें हैं वहीँ ठीक होने की दर 27.54 % है।
शुक्रवार को कुल 1154 कोरोना पॉजिटिव आने से कोरोना तांडव की स्थिति बन गयी है। बीकानेर में कोरोना एक बार फिर पिछले सारे रिकार्ड तोडक़र नए कीर्तिमान की ओर पहुंच रहा है। इसमें भी ज्यादा शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव केस है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से भी नए रोगी आए हैं। बीकानेर का अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रह गया है, जहां कोरोना संक्रमण नहीं हो। यह गंभीर बात है चिकित्सा प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।
बीकानेर के जिन क्षेत्रों में पॉजीटिव ज्यादा आ रहे हैं, उनमें पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर के साथ ही गंगाशहर व जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट क्षेत्र है। इसके अलावा फोर्ट डिस्पेंसरी में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आए हैं। भुजिया बाजार डिस्पेंसरी, लालगढ़ सहित सभी सेम्पल कलेक्शन सेंटर पर अब रोगियों की संख्या बढ़ते क्रम में है.
जिले में कोरोना का तांडव कम नहीं हो रहा है। तो मौतें अब ज्यादा होने लगी है । इसको देखते हुए अब ज्यादा सचेत होने की आवश्यकता है। आज की रिपोर्ट के संक्रमितों को मिलाकर केवल अप्रेल माह में संक्रमितों की संख्या ग्याहर हजार हो चुकी है। वर्ष 2021में 30 अप्रैल तक कुल 90 मृत्यु हुयी उसमें अप्रैल माह में मौत का आंकड़ा 89 जा पहुंचा है। कुल एक्टिव केस 8905 में से 8395 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। पीबीएम एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों की संख्या बढ़कर 496 तक जा पहुंची है। पिछले चार महीनों में 3201 जने डिस्चार्ज किये जा चुके है।
– बाहर से आने वाले प्रवासियों ने बढ़ाया संक्रमण
बीकानेर में बाहर से आने वाले प्रवासियों से संक्रमण अधिक फैला है। रेलवे स्टेशन बीकानेर व लालगढ़ के अलावा रोडवेज बस स्टेंड पर लिए गए सेम्पल में दस से बीस केस हर रोज पॉजिटिव आ रहे हैं। इन पॉजिटिव केस के माध्यम से ही बीकानेर में संक्रमण बढ़ता गया है।