बीकानेर 19 दिसम्बर 2020। बीकानेर जिले में कोरोना महामारी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। अभी कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित केस कम ही सामने आ रहे है लेकिन इस महामारी का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। हालांकि इसकी रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। बीकानेर में शनिवार को हमें प्राप्त सूची के अनुसार 16 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। अब तक बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 28910 तक पहुंच गया है। इधर, सीएमचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकोनर में शनिवार को 1295 जनों के सम्पलों की जांच हुई जिसमें से 13 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है।
मेडिकल कॉलेज कि रिपोर्ट अनुसार शनिवार सुबह तक 319569 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 287030 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 32539 पाॅजिटिव केस सामने आए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 04 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है जिनमें 01 बाईपाप पर है। एमसीएच ब्लाॅक में कुल 9 रोगी भर्ती है जिनमें आईसीयू में 4 तथा वार्ड में 5 रोगी हैं। आज तक एमसीएच ब्लाॅक में 909 रोगी भर्ती होकर इलाज करवा चुके और करवा रहें हैं। एसएसबी में 04 रोगी है। आईसीयू में 4 तथा कोविड-वार्ड अब पूरी तरह से खाली हो चुका है। बीकानेर में शुरू की गयी इस डे-केयर ब्लॉक में 202 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हो चूका है। जिनको इलाज दिया गया व दिया जा रहा है 196 लोगों को छुटी दी जा चुकी है। पीबीएम अस्पताल में अब तक 5182 लोग भर्ती हुए। बीकानेर में पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है। बीकानेर में आज तक 412 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3947 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। एसएसबी में 04 रोगी अस्थिर है।