बीकानेर।बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में कोविड जांच केंद्र पर लगने वाली लंबी लाइनों से टोकन मशीन लगने के बाद मुक्ती मिली है । यह मशीन मघा फाउंडेशन के लक्ष्मण मोदी ने सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल से वार्तालाप के बाद स्थापित की है । इस मशीन के लिए पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर सलीम ने भी अपनी सहमति दी । आज मशीन को प्रारंभ करने के साथ प्रथम में 150 टोकन वितरित किए गए । यह देखने में आया की टोकन लेने के बाद रोगी निश्चित होकर साइड में बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया उन्हें अब लंबी कतार में खड़े रहने से मुक्ति मिली।

पहले यह देखा जाता था कि वहां पर बिना किसी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 2-2 घंटे तक लाइनों में इंतजार करना पड़ता और संक्रमित और गैर संक्रमित मरीज एक साथ खड़े रहने से गैर संक्रमित मरीज को भी संक्रमित होने का खतरा रहता था । पीबीएम हॉस्पिटल के सुरक्षा कर्मीयो को उनकी व्यवस्था में भी काफी परेशानी हो रही थी ।
अधिक्षक डॉक्टर सलीम ओर डा. बी.के गृप्ता ने इस व्यवस्था को देखकर खुशी जाहिर की । लक्ष्मन मोदी ने आश्वासन दिया की पीबीएम परिसर में जहां पर लंबी कतारें लगती है वहां पर ऐसी मशीन लगाने की आवश्यकता होगी तो वे इसकी व्यवस्था कर देंगे ।

You missed