बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी की शहर इकाई के अनुसार शहर में अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो चुका है। अपराधी आए दिन पुलिस की नाक के नीचे शहर में अपराध कर रहे हैं। अपराधियों को समय पर रोका नहीं गया तो शहर में कानून का नहीं अपराधियों का राज होगा। भाजपा पदाधिकारियों ने गंगाशहर में किरण सुराणा के घर पर सोमवार-मंगलवार की रात को हुई गोलीबारी, पत्थरबाजी व घर के बाहर खडे वाहन को जला देने की वारदात पर रोष जताते हुए आईजी व एसपी को ज्ञापन सौंपे। शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार एवं जिला अधीक्षक प्रह्लाद कृष्णिया को ज्ञापन देकर गोलीबारी तोड़फोड़, एवं आगजनी में लिप्त असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की।
गंगाशहर में गोलीबारी पर भाजपा ने आईजी व एसपी को दिया ज्ञापनज्ञापन में पुलिस को बताया गया कि जिस प्रकार गंगा शहर की घटना को अंजाम दिया गया है वह सीधा-सीधा पुलिस विभाग के लिए एक चुनौती है। यह दुस्साहस भरी घटना से ना सिर्फ गंगाशहर जैसे शांत रिहायशी क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना है। बल्कि आम जन में समय में डर और भय भी व्याप्त हुआ है।त्यौहारों पर हथियारबन्द कर्मी तैनात करने की मांग की पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि आगामी नवरात्रा, दशहरा, धनतेरस जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए शहर भर में हथियार बन्द कर्मी तैनात करने चाहिए।जिससे कि तत्परता से कारवाही की जा सके। उन्होंने स्पष्ठ शब्दो मे कहा कि पुलिस का भय अपराधियो पर से उठ चुका हैं। आम जन का शहर भर में आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। मोहन सुराणा ने पुलिस प्रशासन से सम्पूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा की मांग की।शहर भाजपा के जिला मंत्री एडवोकेट असद रजा भाटी पार्षद, संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा विमल पारीक आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
बतादें गंगाशहर में गुंडागर्दी करने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने व घर के पास खड़ी कार में आग लगाने की घटना से क्षेत्र में आंतक का माहौल बन गया है। यह फायरिंग इंदिरा चौक निवासी नरेंद्र सुराणा के घर पर की गई। यह घटना अर्द्ध रात्रि को घटित हुई। सूत्रों के अनुसार चार व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए । इन चारों बदमाशों ने गोलीबारी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग का उद्देश्य वसूली करना,भय पैदा करना व दहशत फैलाना बताया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा।, सीओ सदर पवन भदौरिया , गंगाशहर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज घटना स्थल पहुंचकर मुआयना किया।