बीकानेर। जन अनुशासन पखवाडा के तहत् सरकार द्वारा मार्केट व दुकानें बंद करने के विरोध में बीकानेर रेडीमेड होजयरी एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतिलाल कोचर, मंत्री मालचंद बेगानी, संजय कुमार सांड, प्रवीण जैन, मूलचन्द पुगलिया, अनिल रामपुरिया, देवेंद्र बांठिया, महेंद्र जोशी, विनीत अग्रवाल, रोहित पटवा ने व्यापार जगत की समस्याएं रखी। बैठक में यह तय हुआ कि गुरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा व व्यापार जगत की तकलीफों से अवगत कराया जाएगा तथा दुकानों को जल्द से जल्द खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग रखी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार सांड ने किया।

You missed