बीकानेर। भाजपा नेताओं, समाजसेवीओं एवं पत्रकारों के द्वारा किया गया सम्मान। बीकानेर मे चिकित्सा क्षेत्र की शान श्री डॉ अबरार अहमद के बीकानेर का सीएमएचओ बनने पर उनके कार्यालय मे बुधवार शाम को सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल पाहूजा ने शॉल,माला पहनाकर उनका सम्मान किया । पाहूजा ने कहा नवीन पदस्थापित सीएमएचओ डॉ अबरार की विचारधारा ओर कार्यशैली पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आजाद से मिलती हुई आगे बढ रही है। दोनों की कार्यशैली समानता पूर्वक हैं वो भी वेज्ञानिक थे। ये भी विज्ञान से एक डॉक्टर हैं।
सम्मान करने वालों मे भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान, समाजसेवी विजय सिंह बिदावत,वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अख्तर भाई, युवा पत्रकार भवानी आचार्य आदि ने गुलदस्ता, शॉल ओढाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया।