बीकानेर । जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर अब नगर निगम नाइट शिफ्ट में सफाई कार्य करेगा। प्रायोगिक तौर पर शनिवार को स्टेशन रोड पर सफाई का कार्य किया गया। रविवार को नाइट शिफ्ट सफाई कार्य का और विस्तार किया जाएगा ।
आयुक्त एवं सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीना ने बताया कि निगम के कर्मचारियों द्वारा पॉलिथीन के उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई भी की गई। उन्होंने बताया कि निगम के सफाई कर्मचारियों ने स्टेशन रोड की सड़कों से कचरा उठाया और नालियों की सफाई भी की गई। उन्होंने बताया कि रात को सफाई कार्य करवाने से कर्मचारियों को काफी आसानी रहती है। उन्होंने मार्केट के दुकानदारों से आग्रह किया है कि दुकान का कचरा सड़क पर ना डालकर कचरा पात्र में डाले।