बीकानेर।प्रख्यात व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा और सुपरिचित आलोचक डॉ. नीरज दइया को राजस्थान साहित्य अकादमी के विशिष्ट साहित्यकार सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की अध्यक्षता में हुई संचालिका एवं सरस्वती सभा की बैठक में सर्वसम्मति से अमृत एवं विशिष्ट साहित्यकार सम्मान के लिए 51 साहित्यकारों के नाम घोषित किए गए हैं। अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए विशिष्ट साहित्यकारों को 51 हजार रुपये, सम्मान पत्र, प्रतीक चिह्न आदि प्रदान कर इसी सप्ताह चूरू में सम्मानित किया जाएगा।
हिंदी और राजस्थानी में गद्य की विविध विधाओं में समान रूप से सक्रिय साहित्यकार बुलाकी शर्मा की अनेक पुस्तक के प्रकाशित हो चुकी हैं। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के मुख्य पुरस्कार, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के शिवचंद्र भरतिया गद्य पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मानित – पुरस्कृत बुलाकी शर्मा पूर्व में राजस्थान साहित्य अकादमी के कन्हैयालाल सहल पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।
कवि, आलोचक, अनुवादक, संपादक के रूप में चर्चित डॉ नीरज दइया विगत 40 वर्षों से राजस्थानी और हिंदी साहित्य में सक्रिय हैं। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के मुख्य एवं बाल साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का अनुवाद पुरस्कार सहित अनेक महत्त्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित दइया को राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से पहली बार विशिष्ट साहित्यकार सम्मान के रूप में पुरस्कृत करने का यह निर्णय उनके उल्लेखनीय हिंदी लेखन और अनुवाद को रेखांकित करता है।
साहित्यिक समाज ने खुशी जाहिर करते हुए शर्मा और दइया को बधाइयां दी हैं।