– 27 बालिकाओं का हुआ सम्मान, भेंट किए उपहार

बाड़मेर । 18.01.2020 । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, बाड़मेर में शनिवार को संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में विद्यालय की होशियार व अनुशासित 27 बालिकाओं का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में संसथा प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि समाज में बेटियों में शिक्षा के प्रति बढ़ रही जागृति खुशी का विषय है । सांसियों का तला राजस्व गांव में भी पिछले एक-दो वर्षाें में विशेषकर बालिका शिक्षा के प्रति बढ़ी जागरूकता प्रशंसनीय है । अमन ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें बेटे-बेटी में भेद को खत्म करना होगा । बेटियों के प्रति सकारात्मक नजरिये की जरूरत है । राउप्रावि सांसियों का तला में वर्तमान सत्र में बालकों से ज्यादा बालिकाओं का नामांकन व विद्यालय ठहराव है । जो अपने आप में विशेष है ।

कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व शिक्षिका श्रीदेवी महादेव पेट्रोल पम्प सांसियों का तला की ओर से प्राप्त उपहार विद्यालय की अनुशासित व होशियार बालिकाओं को प्रदान किए गये । कार्यक्रम का संचालन डालूराम सेजू ने किया । इस दौरान विद्यालय स्टाफ डालूराम सेजू, उषा जैन, दीप्ति चैधरी, मदन सिसोदिया, प्रेम रामधारी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।