बीकानेर, । श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में खरतरगच्छ ज्ञानवाटिका के बच्चों व उनके अभिभावकों ने कोचरों के चौक के पंच मंदिर परिसर के भगवान शांतिनाथ सहित 24 तीर्थंकरों के जन्म कल्याणक के साथ स्नात्र पूजा भक्ति के साथ की।
ज्ञानवाटिका की श्रीमती सुनीता नाहटा, पवन खजांची व ज्ञानजी सेठिया के नेतृत्व में मूलनायक 16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के साथ भगवान पार्श्वनाथ, जैनाचार्य वल्लभ सूरिश्वरजी, आत्माराम विजयानंद सूरिश्वरजी शत्रुंज्य महातीर्थ पट्ट, भैरवनाथ व अधिष्ठायक देव की पूजा भक्ति गीत गाते, नृत्य करते हुए की। बालिका तनिषा सेठिया ने बड़ी शांति पूजा व जिनिषा नाहटा ने चैत्य वंदन विधि से पूजा करवाई। पूजा के दौरान जिनेश्वर परमात्मा की स्तुतियां गाई गई । देव दर्शन, पक्षाल के बाद चंदन, केसर, अक्षत आदि से पूजा की गई।
श्रीचिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि रविवारीय जिनालय दर्शन पूजा अभियान के तहत भगवान शांतिनाथजी का मंदिर 15 वां जिनालय था। आगामी रविवार को उदयरामसर के मंदिर व पूजा की भावना ज्ञानवाटिका के बच्चों की है। उन्होंने बताया कि पूजा में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्साह व भक्ति के साथ हिस्सा लिया। पूजा में हिस्सा लेने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों का फागुलाल कोचर, इंद्र चंद कोचर, भीखमचंद नाहटा, नरेन्द्र डागा व सुन्दरलाल-महावीर बोथरा परिवार की ओर से प्रभावना से सम्मानित किया गया।
-शांतिगुरुदेव के मंदिर में पूजा
तपागच्छ के वरिष्ठ श्रावक विजयचंद, वीणा देवी बांठिया के नेतृत्व में रविवार को ढढ्ढों के चौक में स्थित शांति गुरुदेव के मंदिर में भक्ति के साथ पूजा की गई । करीब ढाई घंटें तक विधि अनुसार पूजन श्रावक देवेन्द्र बैद ने करवाया। पूजा में जयश्री-राजकुमार, शिखा-सचिन, पुनीत, राजूल, साक्षी, खुशबू व महिमा बांठिया आदि बच्चों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ शांति गुरुदेव का भजन, स्तुतियां व दोहों के साथ नवंकार महामंत्र का जाप करते हुए करवाई।