

-जदयू विधायक दल की बैठक में बोले-भाजपा ने हमेशा मुझे अपमानित किया
-एक टेप चर्चा में, जिसमें जदयू को तोड़ने की साजिश का पर्दाफाश
पटना । बिहार में जदयू-भाजपा का तलाक हो चुका है। यह फैसला जदयू विधायक दल की बैठक में यह लिया गया। इस बैठक में नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमें हमेशा अपमानित किया है।
दरअसल एक टेप के कारण नीतीश कुमार भाजपा पर बिफरे हुए है। जिसकी जदयू और भाजपा वाले भी चर्चा कर रहे है। टेप में कुछ ऐसी रिकॉर्डिंग की चर्चा है जिसमें जदयू को तोड़ने की साजिश का पर्दाफाश हो सकता है। नीतीश कैबिनेट में जदयू और भाजपा कोटे से एक-एक वरिष्ठ मंत्री ने एक समाचार पत्र को बताया-हां, ऐसा कुछ है। भाजपा कोटे वाले मंत्री ने तो कुछ नाम भी बताए। पर वो खुद उस ऑडियो टेप को सुन नहीं पाए थे, इसलिए उन्होंने कहा कि चर्चा के आधार पर नाम सार्वजनिक करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा-हां, सुन रहे हैं फलां फलां आरसीपी से बात कर रहे थे। यही सब रिकॉर्डिंग है। अब ये सब कैसे हो गया, पता नहीं? उन्होंने स्पष्ट बताया कि नीतीश कुमार की खुन्नस इसी बात को लेकर सबसे ज्यादा है। मतलब फोन टेप से एक और सरकार गिरनी तय है।
अब नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर एनडीए सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। दूसरी ओर पटना में आज शाम भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी। राबड़ी आवास पर हो रही राजद विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर साइन करवा लिया है।
