बीकानेर – ओम एक्सप्रेस
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया आज बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी की माताजी पद्मा कुमारी के निधन पर शोक प्रकट करने बीकानेर आये और शोक प्रकट करने के बाद पहुचे महापौर निवास पर और शहर , देहात भाजपा पधाधिकारियो की ली मीटिंग ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया , मकराना के विधायक रुपाराम मुरावतीय , लूंनकरसर विधायक सुमित गोदारा, महापौर सुशीला कंवर के निवास पर पहुचे वहां भाजपा के वरिष्ठ नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ने अगवानी की और महापौर निवास पर आयोजित मिटिंग में शहर भाजपा , देहात भाजपा पधाधिकारियो के साथ सभी मंडलों के अध्यक्ष , पार्षद उपस्थित रहे ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मोदी सरकार के छह साल पूरे होने औऱ मोदी के कुशल नेतृत्व पर विस्तार से कार्यकर्ताओ को जानकारी देते कहा की इन छह सालों में देश ने गरिमा के साथ हर क्षेत्र में अग्रणी रुप से आगे बढ़ा है वही कोरोना आपदा जैसी वैश्विक महामारी में भी आज मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण देश अन्य देशों की तुलना में इस संकट को मजबूती से निपट रहा है वही भाजपा का हर एक कार्यकर्ता साधुवाद का पात्र है जिसने तन मन धन से इस आपदा के समय दिल खोल सहयोग किया है और बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला कवर राजपुरोहित वास्तव में साधुवाद की हकदार है जो आपने इस आपदा में दिल खोल कर जनता का सहयोग किया और पार्टी की सेवा भाव की नीति पर अग्रसर हुई है साथ ही आप पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव के साथ महापौर ले पद की गरिमा के अनुरुप सशक्त रुप से बीकानेर के विकास को समर्पित है ।

पुनिया ने सभी मण्डल अध्यक्षो , भाजपा शहर देहात पदाधिकारियो के साथ साथ नगर निगम के पार्षदों से अलग अलग मुलाकात कर निगम में चल रहे घटनाकर्म पर भी चर्चा की और सभी को मार्गदर्शित किया वही भाजपा द्वारा जारी वर्चुअल कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की और प्रदेश स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महापौर सुशीला कंवर के साथ भाग लेकर पूरे प्रदेश को सम्बोधित किया ।

इस अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , देहात अध्यक्ष तारा चंद सारस्वत , उप महापौर राजेंद्र पंवार , सभी मंडलों के अध्यक्ष , पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य , दीपक पारीक , महावीर रांका , महावीर सिंह चारण , अशोक बोबरवाल , मोहन सुराणा सहित भाजपा के सभी पार्षद एवम पदाधिकारी और भाजपा की युवा टीम मौजूद रही ।

You missed