बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस )भारतीय जनता पार्टी शहर में कार्य के विस्तार को देखते हुए ,बेहतर जन सम्पर्क एव बूथ प्रबंधन व कार्यकर्ताओ के नियोजन के लिये दो नए मण्डल का गठन करेगी। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार शहर में मंडलो के पुनर्सीमांकन एव मण्डल सशक्तिकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप के अनुसार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक -एक मण्डल का गठन किया जाएगा। पश्चिम विधानसभा में एक नया मण्डल मुक्ता प्रसाद मण्डल के नाम से गठित किया गया है, इसी प्रकार पूर्व विधानसभा में नया मण्डल शिवबाड़ी मण्डल के रूप में गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस विस्तार के बाद अब बीकानेर में कुल 10 मण्डल गठित हो जाएंगे। नए मण्डल में 600 से अधिक कार्यकर्ताओ का नियोजन होगा। प्रदेश नेत्तत्व अनुसार शीध्र ही नए मंडलो में सयोंजक नियुक्त किये जाएंगे जो मण्डल की गठन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।