बीकानेर।कुम्हारों की गवाड़ में रामलाल मूलाराम भोभरिया के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर ओबीसी मोर्चा का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुकम चंद कांटा भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राजाराम सिगड़ और श्री कुम्हार महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू लखेश्वर और हाल ही में नियुक्त ओबीसी मोर्चा देहात मंत्री महेंद्र और महावीर जालप, झुंझार तेजाजी सेवा समिति के उपाध्यक्ष मदन मौजूद रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष और हाल ही में नियुक्त मंत्री महोदय का साफा और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया श्री कुम्हार महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू लखेसर ने बताया कि हम सभी ओबीसी की जातियों को संगठित रहने की आवश्यकता है और समय-समय पर इस प्रकार के ओबीसी कार्यक्रम आयोजित रहने चाहिए इस कार्यक्रम में मूलचंद भोभरिया, गिरधारी गुरीया, भंवरलाल लिंबा गणेश गेदर, भंवरलाल लिंबा मास्टर, दिनेश भोभरिया, स्वरूप भोभरिया, भंवरलाल नोखवाल, भंवरलाल भोभरिया, कालूराम, करणीदान भोभरिया, पूसाराम, आदि मौजूद रहे।