-एक दिन में आठ से दस बार बिजली हो जाती है गुल

बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-जिले के त्रिवेणीगंज में विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली व अघोषित विद्युत कटौती की समस्या से बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में प्रखण्ड में प्रतिदिन कई बार लोगो को बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। लोगो का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है।रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गयी है।और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। और बिजली की इस आँख मिचौली के कारण छोटे – छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं।

You missed