भैरु सेवा समिति ने भैरूजी की पूजा अर्चना कर चढाया 51 किलो चुरमें भोग - OmExpress

बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस)। भैरु सेवा समिति पारीक चौक द्वारा पारीक चौक स्थिति कोडमदेसर भैरुजी मन्दिर में पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा 51 किलो चूरमे का भोग लगाया गया। समिति के श्याम सुन्दर पांडिया ने बताया कि विगत 8 सालों से भादवा सुदी त्रयोदशी को भैरुजी मेला कोडमदेसर में भरा जाता है। इस अवसर पर मन्दिर में भैंरुजी का विशेष शृंगार किया जाता है तथा प्रसाद वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजकुमार, धंनजय पांडिया, महेश तवंर, शिवदयाल बोहरा, सजंय तिवाड़ी आदि भैंरुभक्तो का व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग रहता है।