बीकानेर। बीकानेर में चोरों व बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ बीडी कल्ला के भतीजे के घर चोरों ने धावा बोल दिया। यह मकान मालिक नरेंद्र कल्ला का है जो कि इन दिनों डॉ. बी.डी. कल्ला के साथ ही नाथद्वारा सहित अनेक मंदिरों की धार्मिक यात्रा पर है। चोरी की सूचना मिलने के बाद वो अब बीकानेर लौट रहे हैं। बुधवार सुबह नरेंद्र को फोन पर सूचना दी गई कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। इस पर नरेंद्र के चचेरे भाई महेंद्र कल्ला ने मौके पर पहुंचकर देखा। तब घर के बाहर के मुख्य दरवाजे के साथ कमरों के ताले टूटे हुए थे। साथ ही मुख्य कमरे के अंदर अलमारियां तक टूटी हुई थी। अलमारी में रखी तिजोरी को भी तोड़ दी। बताया जा रहा है कि दस से पंद्रह सोने के फुल व हॉफ सेट गायब है। कल्ला ने बताया कि कुछ नगदी भी घर में रखी हुई थी, जो अब वहां नहीं है। फिलहाल नरेंद्र कल्ला बीकानेर आएंगे तभी पता चलेगा कि कितना आभूषण और नगदी चोरी हुआ है।