बीकानेर। बीकानेर के सेवा आश्रम में आज मकर संक्रांति के पावन पर हवन पूजन का आयोजन कर सभी के लिए मंगलमय कामनायें की गई।
इस अवसर पर विशेष रूप से सेवा आश्रम के संरक्षक सौर चिंतक श्री ब्रना कौशिक, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री इंदीवर दुबे, नगर निगम के उपमहापौर श्री राजेन्द्र पंवार,सेवा आश्रम के अध्यक्ष डॉ नरेश गोयल,श्री आर के अग्रवाल, श्रीमती सुषमा दफ्तरी, श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, नरसिंग सेवक, श्री झमन लाल बल्ली पार्षद, श्री शिव कुमार देवड़ा, श्री महेश माथुर, श्री सतवीर गुप्ता, विजय कुमार तंवर विज्जु, श्री सुशील यादव, श्री सुरेश कुमार शर्मा, श्री मदन गहलोत, दीपेन्द्र सोनी, पूर्ण चंद राखेचा, दीपक गहलोत, डॉ. गजेंद्र वर्मा व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सेवा आश्रम के संचालक श्री भीष्म कौशिक ने सभी का आभार जताया।