

बीकानेर मजदूरों की दिहाड़ी देने के लिए जा रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उससे 35 हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है।
गंगाशहर थाने में इस संबंध में हमालों की बारी बाहर, खत्री मोदी बागेची के समीप रहने वाले सद्दाम हुसैन (३० वर्ष) पुत्र गुलाम हुसैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता पांच जून को सुबह नो बजे अपने घर से 35 हजार रुपए लेकर मजदूरों की दिहाड़ी चुकाने के लिए जा रहे थे,
जब वे कादरी कॉलोनी स्थित शनि मंदिर पहुंचे तो वहां पर लाल गुफा निवासी सद्दाम पुत्र महबूब अली, अकबर अली पुत्र असगर अली व दो-तीन अन्य लोगों ने उनके साथ लाठी और सरियो से मारपीट कर 35 हजार रुपए छीनकर भाग गए। मारपीट में उनके पिता को चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।