बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरुकता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्यों को सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गौतम ने कहा कि स्वीप अभियान से जुड़े सभी लोगों की अथक मेहनत के कारण जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई। सभी ने इसे ‘टीम वर्कÓ के रूप में लिया तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया। सामूहिक प्रयासों से गत लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतदाता, मतदान केन्द्रों तक पहुंचे और मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग ढाई महीने तक मतदाता जागरुकता की सतत गतिविधियां चलाई गई। इस दौरान अनेक नवाचार भी हुए, जिन्हें प्रदेश स्तर तक सराहना मिली।
गौतम ने कहा कि इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं की भी सक्रिय भूमिका रही। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, कॉलेज विद्यार्थियों सहित महिलाओं ने इसमें भागीदारी निभाई। ग्रामीण क्षेत्रों में दूरस्थ ढाणियों तक मतदान का संदेश पहुंचाया गया। सतरंगी सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में साइकिल धावकों, खिलाडिय़ों तथा स्काउट-गाइड ने विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्मिक इस उत्साह को अनवरत बनाए रखें तथा जनकल्याण की भावना के साथ कार्य करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि जिले में मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग लिया गया। पारम्परिक कार्यक्रमों के साथ ई-संकल्प पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। मतदाता जागरुकता रथों ने गांव-गांव में जागरुकता का प्रयास किया गया। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अलसुबह से लेकर देरशाम तक अनेक गतिविधियां आयोजित हुई। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, स्वीप प्रभारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चैधरी, डूंगर कॉलेज के डॉ. इंद्रसिंह राजपुरोहित, जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी विकास हर्ष सहित विभिन्न उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक समिति के डॉ. एस एन हर्ष, मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास, रोटरी मरुधरा के आनंद आचार्य, पुनीत हर्ष, संस्कृतिकर्मी कृष्ण चंद्र पुरोहित, अनिल बोड़ा, स्वरूप सिंह पुरोहित, गौतम सेवा ट्रस्ट, एकलव्य तीरंदाजी एकडेमी आदि का सम्मान किया गया।