बीकानेर : 2 / अक्टूबर
संस्थान की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि “संस्थान के छात्रों द्वारा प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर विशेष आयोजन किए जाते हैं। इसी क्रम में आज *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती* पर विशिष्ट आयोजन किया गया ।
इसके लिए विशेष तौर पर सभी छात्राओं ने *खादी में फैशन* थीम पर स्वयं परिकल्पना , ड्राइंग , कटिंग , प्रिन्टिंग , कढ़ाई , सिलाई आदि सबकुछ मात्र 3 घंटे 30 मिनट में करके डिजाइनर वेशभूषा तैयार करी तथा उनको स्वयं माॅडल बन कर प्रदर्शित भी किया। जो कि लगभग असम्भव लक्ष्य था।
रेशु माथुर ने बताया कि “युवा पीढ़ी को हमारे राष्ट्रीय दिवसों एवं प्रेरणास्रोत महानुभावों के विषय में जानकारी हो सके तथा इनके माध्यम से वे जीवन मूल्यों को समझ पायें , इसी भावना से , यह आयोजन किये जाते रहे हैं।”
निदेशक रेशु माथुर ने कहा कि “भविष्य में भी हम इसी प्रकार विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का प्रयास करते रहेंगे।”