प्रशांत कुमार(ओम एक्सप्रेस ब्यूरों)सुपौल की रिपोर्ट-
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पीएम के द्वारा किये गए लॉक डाऊन से इस महामारी के फैलने पर अंकुश लग सकेगा ये सकारात्मक पहल है ,लेकिन जिस तरह से आज विभिन्न राज्यों में विहार के मजदूर घर आने के लिए सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं ये चिंता जनक है केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में पहले ठोस कदम उठाकर तब लॉक डाऊन का निर्देश देना चाहिए । जब लाखों को संख्यां में मजदूर सैकडो किलोमीटर दूर से अपने घर आने के लिए महानगरों में इकट्ठा हो जाये तो ऐसे में लॉक डाऊन का फायदा क्या होगा। सैकडों की संख्यां में मजदूर पैदल ही चल दिए हैं जो सरकार के विफलता को उजागर कर रही है ।बिना सोचे समझे सरकार के इस निर्णय का खामियाजा आम गरीब मजदूर,मजलूम और बेबस लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
ये बाते ओम एक्सप्रेस के खास बातचीत में राजद प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य ,उर्फ लव यादव ने कही।उन्होंने कहा कि महामारी के इस कठिन घड़ी में सुपौल राजद परिवार उन तमाम लोगों के साथ है। साथ ही राजद तमाम लोगों से अपील करता है कि कहीं भी कभी भी किसी विशेष तरह की समस्या आपके या आपके आसपास दीखाई दे रही हो तो हमे अवगत कराएं वे उनके आवाज प्रशासन और सरकार तक पहुचायेंगे। ताकि समय पर पहल हो सके। इसके अलावे लोगों से कहा है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है बचाव ही इस महामारी का उपचार है ।ऐसे में जितना बन सके अपने घर मे रहें।चूंकि इस महामारी को लेकर प्रसासन स्तर से कोशिश की जा रही है लेकिन बाबजूद कई तरह की खामियां भी नजर आ रही है ऐसे में महामारी से बचाव के लिए सुझाव देने की भी अपील की गई है।