ब्यावर ।महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गत चार दिवस से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन बांटे जा रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक विनय डोसी ने बताया कि पूरे देश में एक साथ महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा संचालित गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो ,खुल कर बोलो* अभियान चलाया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत गत चार दिवस से महावीर इंटरनेशनल रॉयल द्वारा मनरेगा में कार्यरत महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन दिए जा रहे हैं।
मंजू बाफना ने बताया कि इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन ब्यावर उपखंड अधिकारी मृदुल सिंह जी द्वारा किया गया था। संस्था द्वारा सेनेटरी नेपकिन वितरण के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं में सेनेटरी नेपकिन की आवश्यकता एवं उपयोग एवं उपयोग के बाद नष्ट करने सम्बंधित जानकारी भी बताई जा रही हैं।
टीना रांका ने बताया कि आज संस्था द्वारा ग्राम नुंद्री मालदेव में मनरेगा के तहत कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को माहवारी के समय में किस प्रकार स्वच्छता रखनी चाहिए एवं अच्छे खानपान का महत्व बताया तथा सैनिटरी पैड्स के उपयोग एवं उन्हें डिस्पोज करने का भी तरीका बताते हुए सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया।
राजलक्ष्मी धारीवाल ने बताया कि केंद्र की बहने समय-समय पर सैनिटरी पैड्स बांटती रही है और झीझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो इस नारे का महत्व भी उन्हें समझाती रही है।
कार्यक्रम समन्वयक कांता पालडेचा के अनुसार आज एफ सी आई गोदाम के पास स्थित झोपड़पट्टी इलाके में भी सेनेट्री पेड़ वितरित कर माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन पूनम मकाना ने किया। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अबतक पूरे देश में इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं एवम बलिकाओं को 1 लाख सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए हैं।
इस अवसर पर पूनम मकाना, कांता पालडेचा, पायल रांका, मंजु बाफना, टीना रांका, विनय डोसी, कोमल मेहता, राजलक्ष्मी धारीवाल, अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, पुष्पेन्द्र चौधरी, अभिषेक नाहटा, जितेन्द्र धारीवाल, अमित मेहता, दिलीप दक, अक्षय बिनायकिया, रोहित मुथा, गौतम रांका, धनेंद्र डोसी, संदीप खींचा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।