जयपुर। राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट को महावीर जयन्ति 25 अप्रेल की बजाय आगे पीछे किसी अन्य तिथि को आयोजित की जाये क्योंकि महावीर जयन्ति के दिन सम्पूर्ण भारत में राजपत्रित अवकाश होता है जिसे जैन समाज के सभी लोग हर्षोल्लास से मनाते हैं जिसमें जैन शिक्षक और परीक्षार्थी भी सम्मिलित है। सरदार जसबीर सिंह ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जी के प्रति तो सभी लोगों की आस्था है अतः राजस्थान सरकार को रीट प्रतियोगिता परीक्षा या अन्य कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा “महावीर जयन्ति” के अलावा किसी और दिन आयोजित कर मानवीय भूल में सुधार करना चाहिए।

You missed