शहर भर में शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत, जैन धर्म से जुड़ी झांकिया रही आकर्षण का केन्द्र

महोत्सव के तीसरे दिन जैन क्विज प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, आरती सजावट प्रतियोगिता व गजराज पर महाआरती का हुआ आयोजन, जैन प्रीमियर लीग का हुआ समापन, शान्तिनाथ इलेवन, चौहटन बनी विजेता

बाड़मेर । जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक को लेकर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर व महोत्सव समिति की ओर से आयोजित त्रि-दिवसीय महोत्सव तीसरे व मुख्य दिवस जैन न्याति नोहरे में गुरूवन्तों के मांगलिक प्रवचन, ध्वजारोहण के साथ ही विराट एवं भव्य शोभायात्रा सहित कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन हुआ।

महोत्सव समिति के सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन श्रीसंघ, बाड़मेर एवं महोत्सव समिति की ओर से आयोजित त्रि-दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अन्तर्गत तीसरे दिन प्रातः 10.00 बजे जैन न्याति नोहरे में परम पूज्य मुनिराज श्री सुमतिचन्द्र सागर जी म.सा. एवं परम पूजनीया साध्वीश्री डॉ. विद्युतप्रभाश्री जी म. सा. की पावन निश्रा में जैन समाज की ओर से भव्य व विराट शोभायात्रा का आगाज हुआ । जैन न्याति नोहरे में ध्वजारोहण के लाभार्थी श्रद्धेय श्री कन्हैयालाल श्रद्धेय श्रीमति लेहरीदेवी धरीवाल की स्मृति में श्री गेनीराम धारीवाल परिवार सहित अतिथियों एवं जैन समाज के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने ध्वजारोहण किया । ततपश्चात् मुनि भगवन्तों ने श्रावक-श्राविकाओं को मांगलिक एवं राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन व जैन श्रीसंघ प्रकाशचंद वडेरा, उपाध्यक्ष बाबुलाल मालू, महामंत्री पारसमल छाजेड़, कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा एवं समिति सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने शोभायात्रा को जैन पताका लहराकर रवाना किया । जैन न्याति नोहरे से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गां करमूजी की गली, महाबार रोड़, जैन विद्यापीठ, ढ़ाणी बाजार, जवाहर चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, चन्द्रप्रभ जिन मन्दिर, गांधी चौक, स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल, रेल्वे स्टेशन, सुभाष चौक, ठेकदार रिखबदास वडेरा मार्ग से साधर्मिक सेवा समिति होते हुए आराधना भवन पहुंची । जहां गुरू भगवन्तों परम पूज्य मुनिराज श्री सुमतिचन्द्र सागर जी म.सा. एवं परम पूजनीया साध्वीश्री डॉ. विद्युतप्रभाश्री जी म. सा. के मंगल प्रवचन एवं धर्मसभा का आयोजन हुआ । जिसमें झांकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली झांकियों के नामों की घोषणा की गई । विराट एवं भव्य शोभायात्रा में परमात्मा महावीर के रथ सहित हाथी, घोड़ा, मंगल कलश , जैन यूथ टीम मय जैन ध्वज, डीजे पर जैन भजनों पर झूमते युवासाथी, एक से बढ़कर एक 25 झांकियां, पाठयशाला के बच्चे, बालिका मण्डल, महिला मण्डल आदि शामिल रहे । शोभायात्रा का संयोजन मदनलाल बोथरा गोडाणी एवं टीम ने किया ।

विराट एवं भव्य शोभायात्रा में जैन समाज के हजारों लोग हुए शामिल, शहर भर में हुआ भव्य स्वागत

श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं समिति संयोजक एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा ने बताया कि त्रिदिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन परमात्मा महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के दिवस यानि 03 अप्रैल को जैन न्याति नोहरे से भव्य एवं विराट शोभायात्रा का आयोजन हुआ । जिसमें हजारों की संख्या में जैन सामज के महिला-पुरूष शामिल हुए । जैन् न्याति नोहरे से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा के प्रति जैन् समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा । बड़ी संख्या में युवाओं ने परमात्मा महावीर की भक्ति करते हुए शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दी । वहीं सभी जैन बन्धु पूर्ण अनुशासन के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए और भगवान महावीर के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया । आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में गुरू-भगवन्तों के मंगल उद्बोघन के बाद श्रीसंघ, बाड़मेर एंव महोत्सव समिति, बाड़मेर की ओर से सभी साधर्मिक बन्धुओं का खूब-खूब आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया ।

महोत्सव के तीसरे दिन कई कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
जैन श्रीसंघ के उपाध्यक्ष बाबुलाल मालू एवं महामंत्री पारसमल छाजेड़ ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन आदर्श स्टेडियम में जैन प्रीमियर लीग का फाईनल मैच एवं समापन समारोह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जैन् श्रीसंघ, बाड़मेर अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचन्द वडेरा सहित पदारधिकारियों एवं लीग के संयोजक गौतम बोथरा, प्रवीण सेठिया, मोहित लूणिया व सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में आयोति हुआ । फाईनल मुकाबले में शान्तिनाथ इलेवन ने आदिनाथ इलेवन को हराकर खिताब अपने नाम किया । विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक एवं युवासाथी उपस्थित रहे । जैन न्याति नोहरे में जैन क्विज प्रतियोगिता, म्यजिकल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहनें वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । जैन क्विज प्रतियोगिता में तेरापथ महिला मण्डल ने अध्यक्ष ज्योति सिंघवीं के नेतृत्व में बहु अच्छी प्रतियोहिगता का आयोजन कराया जिसमतें बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया । वहीं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में ज्रूति दीप ग्रुप की ओर से अध्यक्ष रमेश भंसाली के नेतृत्व में आयोजन हुआ । जिसमें अव्व्ल रहने वाले प्रतिभागियों को समिति सह-संयोजक मुकेश बोहरा अमन, मांगीलाल सहित अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । वहीं सायं में महावीर जिनालय खागल्ल मोहल्ला में आर्य संस्कृति जागृति केन्द्र के तत्वावधान में आरती सजावट प्रतियोगिता व महाआरती का आयोजन हुआ । साथ ही जैन न्याति नोहरे में महोत्सव की पूर्णाहृति पर गजराज पर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूष उपस्थित रहे ।