– पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

जोधपुर।शहर के नागौरी गेट स्थित आर्ट गैलेरी के सामने रहने वाली एक महिला की आज सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशंका है कि उसे गला घोंटकर मारा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है। महिला की मौत के बाद से पति वहां से भाग निकला।वह गाइड का कार्य करता है। नागौरी गेट पुलिस थाने में पीहर पक्ष ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है।
नागौरी गेट थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि झालामंड क्षेत्र में रहने वाले सुरेश कुमार सैन की पुत्री 25 साल की ज्योति की शादी आठ साल पहले भीतरी शहर नागौरी गेट स्थित आर्ट गैलेरी के सामने रहने वाले महेंद्र चौहान के साथ की गई थी। उसके एक पांच साल की बच्ची है और एक तीन चार माह का बेटा है। आज सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ज्योति की तबीयत खराब हो गई है। तब परिजन उसे लेकर एमजीएच पहुंचे। वहां पर उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि ज्योति की आज सुबह तबीयत खराब होने पर उसके पड़ोस में रहने वाली महेंद्र की भाभी को पहले सूचना दी गई थी। तब ज्योति अर्ध बेहोशी में थी। तब उस पर पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया गया। इस दौरान ज्योति का पति महेंद्र मौके से भाग गया।थोड़ी देर में महिला की मौत हो गई।

प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगने पर एसीपी केंद्रीय देरावरसिंह, थानाधिकारी बुधाराम आदि वहां पहुंचे। शव को कार्रवाई के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक का ज्योति के पीहर पक्ष ने हत्या की आशंका में केस दर्ज कराया है। उसके गला घोंटे जाने का संदेह भी प्रथम दृष्टया सामने आया है।