बीकानेर। पूर्व तहसीलदार द्वारा महिला पटवारी के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पटवारी ने पूर्व तहसीलदार पूगल प्रीतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह वर्ष 2016 में पूगल में कार्यरत थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे काम के बहाने से बुलाया और नशीला पदार्थ मिलाकर कुछ पिला दिया। जिससे वह नशे जैसी हालात में चली गयी और आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए। जिसके बाद आरोपी ने उसे वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म किया और इस दौरान पीडि़ता से रूपए,गहने भी हड़प लिए। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी को सौंपी है।

You missed