रिपोर्ट – अनमोल कुमार

अर्थशास्त्री और बांग्लादेश ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद यूनुस का जन्म 28 जून 1940 को चटगांव में हुआ था l अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के बाद वे ढाका लौट आए ।

1974 मैं देश में आए अकाल के बाद उन्होंने गरीबी के आर्थिक पहलुओं का अभियान शुरू कर दिया । 1976 मैं माइक्रो लोन की शुरुआत की । सरकार ने ग्रामीण बैंक प्रोजेक्ट को 1983 में एक स्वतंत्र बैंक बना दिया l उनके माइक्रो क्रेडिट के मॉडल को कई देशों ने अपनाया । वर्ष 2006 मैं यूनुस और उनके द्वारा स्थापित बैंकों को नोबेल के शांति पुरस्कार से संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया ।