बीकानेर।ओम एक्सप्रेस-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बीकानेर द्वारा गुरुवार को पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया।जिसके तहत कार्यालय परिसर में करीब 30 औषधीय ,छायादार,फलदार पौधे लागये गये।अनुसंधान अधिकारी श्री सुनील बोड़ा के साथ विभाग के कार्मिक श्री अनिल रंगा, श्री खुशवंत सिंह भाटी,सुश्री अजरा खान ,श्री जसवंत यादव एवं श्री लतीफ पठान ने पौधरोपण किया।कार्यालय में कार्यरत बागवान श्री दिनेश गोयर ने गड्ढे खोदे एवं समाज सेविका डॉ. प्रीति गुप्ता ,श्रीमती रजनी कालरा ,श्री दिव्यांश गुप्ता ने पौधे उपलब्ध करवाये ।समस्त पौधों हेतु का बाग (हर्बल गार्डन)विकसित किया जाएगा।इस मौके पर श्री सुनील बोड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।