टोंक/ जिले के मालपुरा में दशहरा जुलूस के दौरान हुए पथराव का मामला, लगातार बिगड़ रहे मालपुरा शहर में हालात, उपद्रवियों ने चार केबिनों में लगाई आग, थाने के बाहर लगी केबिनों में लगाई आग, शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, पथराव से आक्रोशित लोग नही कर रहे रावण दहन, मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग, भारी पुलिस बल किया गया तैनात टोंक,पुलिस प्रशासन ने मंगवाया अतिरिक्त जाब्ता जाब्ता पहुंचा मालपुरा ।

आईजी अजमेर रेंज संजीब नार्जरी पहुंचे मालपुरा थाने, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु, ज़िला कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा भी है मौजूद, अब तक नही हुआ रावण दहन,