सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा ।हिंदुस्तान मे नारी शक्तियो व छोटी बच्चियो पर हो रहे वलात्कर व मर्डर पर चिंता जाहिर करते हुए समाजसेवी विजय सिंह ने कहा कि इस समय हमारे प्रदेश मे तो छोटी छोटी बच्चियो व महिलाओ पर क्षेत्र मे बढ रहे जुआ,सट्टा व शराब के कारण यूपी मे तो बाड़ सी आ गई है ।चारो ओर दवंग अपनी सराब के नशे मे बुरी नियत से संगीन वारदात को अंजाम देते है,अभी हाल मे मध्य प्रदेश के जबलपुर मे वच्चे का अपहरण कर 2 करोड की फिरौती माँग कर बच्चे को गला दवाकर मौत के घाट अभियुक्त ने ही उतार दिया है।तथा अभियुक्त भी पुलिस अभिरक्षा मे मर गया हैएसे कई मामले है ।
यूपी के मुख्य मंत्री जी मिशन शक्ती अभियान,शुरुआत ग्रीन गेंग द्वारा कराने पर स्वागत किया है,जो बेटियो से छेडखानी करने बालो से निपटेगी ।दूसरी ओर समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने भारत सरकार व यूपी सरकार सराब,जुआ,सट्टा को पूर्ण रुप से प्रतिबंद्ध हो तो जितने भी अपराध हो रहे है उन पर 95 प्रतिशत तक कमी आ सकती है तथा रामराज्य आ सकता है। समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने योगी जी से अबिल्म्ब शराब बन्दी तथा जुआ व सट्टा पर रोक लगाने की मांग की है