बाड़मेर , 13 अप्रैल। देश और दुनिया भर में कोरोना वायरस की लाइलाज बीमारी के चलते आम आदमी के जीवन पर रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है । ऐसे में जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-68 अहमदाबाद रोड़ स्थित सांसियों का तला की महिलाओं ने घर पर रहकर मास्क बनाने का वृहद् स्तर पर कार्य शुरू किया है । अभियान ग्रामोदय से सिलाई प्रशिक्षित महिलाओं ने अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन के मार्गदर्शन में सोमवार को सांसियों का तला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बेहद उपयोगी मास्क बनाने का कार्य प्रारम्भ किया है ।
अभियान ग्रामोदय के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला में पिछले दो वर्षाें में तकरीबन 70 से अधिक महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया । यहीं प्रशिक्षित महिलाएं कोराना वायरस जैसी घातक बीमारी व लाॅकडाउन के दौर में घर पर रहकर मास्क बनाकर राष्ट्र की सेवा करेगी वहीं स्वयं के परिवार का इस कठिन दौर में गुजारा भी करेंगी । अमन ने कहा कि मुश्किल दौर में स्वावलम्बी बनना बहुत बड़ी बात है । हमें वक्त की नजाकत को समझते हुए स्वयं का घर पर सुरक्षित रखते हुए दूसरों को भी बचाना है ।
अभियान ग्रामोदय से जुड़ी चम्पा सिसोदिया ने कहा कि मास्क बनाने के कार्य से हमारे घर का गुजारा भी चल जायेगा और हमें किसी के आगे हाथ फैलाने अथवा मांगने की जरूरत नही पड़ेगी । चम्पा ने कहा कि इस रोजगारपरक कार्य से हमें मांगना नही पड़ेगा ।
सोमवार को सांसियों का तला में शुरू हुए मास्क निर्माण कार्य में 25 से अधिक महिलाएं तकरीबन 75 हजार से अधिक मास्क बनायेगी । सोमवार को चम्पा सिसोदिया, नन्दा, रामूड़ी, हीना, साजन, राजो, सरोज सहित 25 महिलाओं ने अपने-अपने घर पर मास्क बनाने का कार्य प्रारम्भ किया । इस दौरान हरीश बोथरा, संजय बोथरा एवं डालूराम सेजू आदि उपस्थित रहे ।