बीकानेर ,( ओम एक्सप्रेस )। राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने बताया कि मुस्लिम महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रमुख फरहीन युनस शेख ने की।
बीकानेर से अधिवेशन पहुंचे एन.डी. कादरी कहा कि आज देश बालिकाओं शिक्षा बहुत जरूरी एवं साथ ही कहा शिक्षा के अभाव में हर जगह हर काम बाधाएं आती हमारे कार्यकर्ताओं को शिक्षा के लिए अलख जगाने के गली, मोहल्लों, गांव, ढाणी, घर घर जाकर लोगों को समझाना होगा कि शिक्षा क्यों जरूरी है, साथ ही यह भी बताना होगा कोई जरूरी नहीं निजी विद्यालयों में ही भेजा जाएं आप सरकारी स्कूलों सरकारी मदरसा में भेजे जहां निशुल्क शिक्षा के साथ भोजन आदि की सुविधाएं दी जाती है। गरीब के बच्चे भी कलेक्टर, एस.पी., इंजिनियर, डाक्टर बनें है।

आपका बच्चा पढ़-लिखकर इन्हीं में से कुछ भी बनकर आपका व समाज एवं देश का नाम बुलंदियों पर पहुंचा सकता, मदरसा में तो दीनी वह दुनियांवी दोनों शिक्षा एक साथ बच्चा हासिल कर सकता है। बच्चों का स्कूल तक पहुंचाने में सबको मिलकर काम करने की जरूरत है यह हर नागरिक का कर्तव्य है।
एन.डी. कादरी कहा कि हमारे राजस्थान में पैराटीचर्स नियमित किए जाने को लेकर काफी लंबे समय से संधर्ष कर रहे हैं। हमें भी इनके साथ संघर्ष जा रही रखना हो, हमने पहले भी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजस्थान प्रभारी अजय माकन को अपने पत्रों ज्ञापन के माध्यम से अनेकानेक वार अगाह किया है, शायद सरकार के समझ में नहीं आ रही। आठ दस हजार के मानदेय में डिप्लोमा, डिग्रीधारकों, पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट लोगों का मानदेय समानीय नहीं है। घर चलाना इस मंहगाई के दौर में उचित नही है इनके साथ इनकी शिक्षा को देखते हुए इनके साथ अन्याय हो रहा ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा हमें आज शिक्षक दिवस के अवसर पर संकल्प लेना होगा कि हम इन पैराटीचर्स को नियमित करवाने के लिए सरकार से बातचीत करें। नहीं मानने पर संधर्ष का रास्ता इख्तियार करें, अब इस सरकार के छब्बीस महीने ही शेष बचे हैं हमें एक जुटता के साथ आगे आना होगा और इन शिक्षा सहयोगियों को नियमित करवाने में अग्रसर होना होगा।
एन डी कादरी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर शिक्षक अबीबुरमजान को सम्मानीत किया गया एवं राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों से प्रदेश अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, ब्लाॅक अध्यक्षों सहित सभी कार्यकर्तागण शामिल हुए।