सुपौल (बिहार) ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-पिपरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर ग्राम में बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनायक प्रसाद यादव के पुतोहू व राजद के प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव के धर्मपत्नी किरण बाला के मृत्यु उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक हुई।जिसमें सर्वसम्मति से मृत्युभोज पर विराम लगाने का निर्णय लिया गया।कर्त्तापुत्र विवेक यादव के द्वारा दाहसंस्कार व विधि विधान पूर्वक क्रियाकर्म किया गया।मौके पर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि संसार जरूरत के नियमों के अनुसार चलता है। परिवर्तन ही संसार का नियम है। देश में समय और परिस्थितियों के अनुसार भारतीय संविधान में 127 बार संशोधन हो चुका है। उसी तरह वर्तमान समय मे धार्मिक परम्परा में भी संशोधन करने की जरूरत है। मृत्युभोज प्रतिबंध को लेकर भी भारत सरकार को अतिशीघ्र कानून बनाना चाहिए।

अपने परिवार को खोने का दुःख और ऊपर से भारी-भरकम खर्च का कोई औचित्य नहीं है। इसका किसी भी धर्म ग्रंथ में उल्लेख नहीं है। इसके जगह पर जनहित का कार्य करना चाहिए। कहा कि मृत्युभोज कल्याणकारी नहीं बल्कि विनाशकारी है।समाज में बड़े बदलाव की जरुरत है। इस बदलाव के लिए गरीब में हिम्मत नहीं है। मध्यम परिवार में फुर्सत का घोर अभाव है और अमीर को इसकी जरुरत नहीं है। जिसके कारण सामाजिक कुरीति, आनावश्यक रीतिरिवाज व कुव्यवस्था पर विराम नहीं लग पा रहा है। संसार में माता-पिता और गुरु जीता-जागता देवता है! मृत्युभोज पर खर्च होने वाले राशि को वृद्ध व जीवित अवस्था मे माता-पिता की सेवा, भोजन, सुख सुविधा और ईलाज में संतान खर्च करे। जिससे जीता-जागता देवता की दुआ के साथ-साथ समाज का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। महासभा के जिला संरक्षण डॉ.प्रो गौरी यादव ने कहा कि फिजूल खर्ची द्वारा धनी बनने का ढ़ोग कहीं से भी उचित नही है।

अमीर ,मध्यम और गरीब परिवार परिजन के स्मृति में पौधे लगाने का कार्य करें। अखिल भारतीय संतमत सत्यसंग महासभा,कुप्पाघाट ,भागलपुर के अध्यक्ष -सह-पूर्व विधायक दीनबंधु यादव ने कहा कि जब खिलाने वाला एवं खाने वाला का मन प्रसन्न हो, तभी भोजन करना चाहिए। जब दोनों दुखित हो तो कदापि भोजन नही करना चाहिए। डिग्री महाविद्यालय सुपौल के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामप्रसाद यादव ने कहा कि श्रेष्ठ मानव अपने साथी, सगे-संबंधी, आस-पड़ोस के मृत्यु पर विभिन्न प्रकार के पकवान व व्यंजन खाकर शोक मनाने का ढ़ोंग रचता है। महासभा के जिला मार्गदर्शक प्रो. अशोक यादव ने कहा कि समाज को मृतक का मजाक नहीं उड़ना चाहिए। इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरुरत है। राजद प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक कुरीति को मिटाए बिना हिन्दुस्तान स्वर्ग जैसा सुंदर नहीं बन सकता है। बैठक में प्रो. सुभाष चन्द्र यादव, प्रो. बैद्यनाथ यादव, बिपिन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, वासुदेव प्रसाद यादव, हरिनंदन यादव, आचार्य फुलेन्द्र यादव ,एकता यादव, ऋतु कुमारी आदि उपस्थित थे।