बीकानेर। विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अग्रसर बीकानेर की लाडली बेटी मेगा हर्ष ने बीबीएस के विशाल प्रंगण में पिछले 17 दिनो से 70 बाई 70 के कैनवास पर ड्रॉइंग तैयार की है।

\n

इसका विधिवत समापन शनिवार को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि डीआरएम श्री संजय कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रम्हा गयात्री सेवा आश्रम के दाता श्री रामेश्वरानंदस्वामी जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि अभिलेखार के निदेशक डॉ महेंद्र जी खड़गावत बीकानेर ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसिपल शिबू, राष्ट्रपति सम्मानित चित्रकार महावीर जी स्वामी, प्रोफेसर विमला जी डुक्वाल होंगे।

यह ड्राइंग गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे बड़ी ड्रॉइंग को तोड़ने के लिए प्रयास किया है। यह रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी ड्रॉइंग है जो कि एक व्यक्ति द्वारा का है, जो कि 70×70 फीट की होगी। इससे पहले यह रिकॉर्ड साइप्रस के एलेक्स के नाम है जो कि 59*59 फीट का है।
मेघा ने बताया कि इस ड्रॉइंग का विषय UN द्वारा स्थापित Sustainable Development Goals है, जिसमे Climate Action, Water Scarcity, and Women Safety/Security जैसे विषय शामिल है।

इसकी शुरुआत बीकानेर ब्वॉयज स्कूल में 16 अक्टूबर से की गई थी और लगातार 17 दिन तक 6 घण्टे रोजाना ड्रॉइंग बनाकर विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाई है। मेघा के इस कार्य की हौसला अफजाई करने के लिए भारत भर से लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर पधारकर की।
हौसला अफजाई के लिए विशेष तौर पर बीकानेर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने मेघा की ड्रॉइंग को देखने के लिए प्रतिदिन बीबीएस स्कूल पधारे थे।

मेघा की पूरी तैयार ड्राइंग लोगों के अवलोकन हेतु शनिवार और रविवार को 9 से 5 तक बीबीएस स्कूल में रहेगी।

You missed