– व्यापारी की हत्या को कानून व्यवस्था में एक काला धब्बा बताया, अग्रवाल समाज व व्यापारी वर्ग के लोगों ने कोटगेट पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया

– बीकानेर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के विरोध में कोटगेट पर लगाया धरना , लोग हटने को नहीं तैयार
शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में शहरवासियों ने कोटगेट पर धरना लगा दिया । इस धरने में अग्रवाल समाज सहित विभिन्न वर्ग के लोग व भाजपा नेता भी शामिल है । जिनका कहना है कि बीकानेर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है । जिसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो रहा है और पुलिस प्रशासन की इसी नाकामी के चलते बदमाशों के हौंसले बुलंद है । बीती रात को दो बदमाशों ने पूगल रोड पर 40 वर्षीय व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी । इससे पहले गंगाशहर में नरेन्द्र सुराणा के घर पर फायरिंग की व उनकी गाड़ी में आग लगा दी । उसी दिन शाम को भरे बाजार में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी जुगल राठी की कार पर बदमाशों ने तीन राउंड फायर किये , यह तो गनीमत रही कि कार के अंदर बैठे लोग नीचे झुक गए । इन सभी वारदातों के विरोध में लोग कोटगेट पर धरने पर बैठ गए । पुलिस प्रशासन धरने पर बैठे लोगों से समझाइश कर रहा है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है । धरने पर भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत , भंवर पुरोहित , सुभाष मित्तल , मोहन सुराणा , जुगल राठी , विजय उपाध्याय व अग्रवाल समाज के लोग शामिल है । बता दें कि बीती रात को हुई फायरिंग हत्याकांड में अभी तक पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है । वहीं शव मोर्चरी में रखवाया हुआ है ।

बतादे नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की गोली मारकर हत्या के विरोध मेंं इसे काला धब्बा बताते हुए समाज के लोगों और व्यापारियों ने आक्रोश प्रकट किया है।

पापड़ उद्योग अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है – बीकानेर की गिर रही कानून व्यवस्था की कड़ी में एक व्यापारी की ओर बलि ले ली, अग्रवाल समाज के सेवा दार गिरिराज अग्रवाल की हत्या कर दी गयी ,बीकानर की कुछ दिनों से बिगड़ रही कानून व्यवस्था में यह एक काला धब्बा है! सभ्य व्यापारी अग्रवाल समाज इसकी निंदा करता है पुलिस प्रशासन से आग्रह करता है कि जल्दी से जल्दी गुनहगार को उनके अंजाम तक पहुचाये

– दूसरी ओर

अग्रवाल समाज व व्यापारी वर्ग के लोगों ने कोटगेट पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया है। इस हत्या के विरोध में समाज में गुस्सा है। बता दें कि बीती रात को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पूगल रोड पर एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पाया। आचार्यो के चौक से भट्टड़ों वाली गली की तरफ अग्रवाल देवचंद भवन के पास रहने वाले गिरिराज अग्रवाल (40) घर में ही अगरबत्ती-मोमबत्ती बनाने का काम करते थे। अपना माल दुकानदारों को सप्लाई कर कलेक्शन भी खुद ही करते थे। शुक्रवार को सायंकाल करीब छह बजे भी वह बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे।कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे कि पूगल रोड पर माखन भोग के पास अचानक दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। गिरिराज ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। गिरिराज के सीने में गोली लगी। उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्यारों को पकडऩे के लिए शहर में नाकाबंदी की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।

– अग्रवाल समाज ने आईजी-एसपी के सामने जताया विरोध:

गिरिराज अग्रवाल की गोली मारकर हत्या और लूट की वारदात पर अग्रवाल समाज के लोगों ने आईजी-एसपी के समक्ष रोष जताया। गिरिराज अग्रवाल सभा का भंडार मंत्री था। उसकी हत्या की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग पीबीएम अस्पताल के मु्र्दाघर पर इक्कट्ठा हो गए। बाद में वहां से नयाशहर थाने पहुंचे, जहां आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी प्रहलादसिंह कृष्णिया के समक्ष वारदात पर रोष जताया। समाज के लोगों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।