न्यास अध्यक्ष गौतम ने बैनर का किया विमोचन
बीकानेर, 21 मार्च। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को नगर विकास न्यास के द्वारा जारी ’कोरोना वायरस से बचाव’ विषयक बैनर/होर्डिंग का वृद्धजन भ्रमण पथ पर विमोचन किया।
इस अवसर पर गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव, सतर्कता एवं स्वच्छता से ही मुकाबला किया जा सकता है। हम खुद रहें सुरक्षित व दूसरों को रखें सुरक्षित, इसी भावना की जरूरत है। आमजन अपनी जिम्मेदारी समझे और अन्य को भी इसके बारे में सावचेत करें। हम सब एक साथ मिलकर ही इस वायरस से लड़े सकते हैं।
—-