

जयपुर । जौहरी बाज़ार दिगम्बर जैन महिला समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ शीला जैन व मंत्री पुष्पा सोगानी के सानिध्य में “जॉय एडवेंचर रिसोर्ट” में “सावन री गोठ” व “लहरिया उत्सव” का आयोजन किया गया। इसमें समिति के करीब 260 महिला सदस्यो ने रंग बिरंगा लहरिया के परिधान में मालपुरा रौड़ स्थित जैन मंदिरो के दर्शन कर पूल पार्टी, रेन डान्स व झील में बोटिंग का लुफ्त उठाया। समिति की मिडिया प्रभारी रीमा गोधा ने बताया कि “सावन री गोठ” की मुख्य अतिथी सुनिला झांझरी थी, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु ठोलिया ने की। इस मौके पर बुजुर्ग महिलाओ ने भी लहरिया परिधान में काला चश्मा व फैंसी टोपी लगाकर पूल पार्टी में एन्जॉय किया। समिति की कोषाध्यक्ष तरूणा संघी ने बताया कि इस अवसर पर
विद्या कासलीवाल, चित्रा सोगाणी, अनिता जैन व पिंकी शाह ने विशेष अतिथी की भूमिका निभाते हुए महिला सदस्यो को लहरिया थीम पर एक्टीवीटी करवाई। वही मोती संस की ओर से नमिता छाबड़ा व काजल छाबड़ा ने पुरस्कार वितरित किये। इस मौके पर आदिनाथ सेवानिधी आश्रम की बुजुर्ग महिलाओ के साथ साथ महिला समिति की सुधा वैद, चम्पा गोधा व नीरा लुहाडिया सहित करीब 260 सदस्यो ने वार्षिक सावन री गोठ में भागीदारी निभाई।