नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। रक्षाबंधन के मौके पर जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, जानकारी मिल रही है कि राजौरी से 25 किलोमीटर दूर भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है।
बताया जाता है कि, आत्मघाती हमले को दो आतंकियों ने अंजाम दिया। दोनों ही आतंकी मारे गए हैं। लेकिन इसके साथ ही इस हमले में अपने तीन सैनिकों को भी शहादत देनी पड़ी है । भारतीय सेना के तीन सैनिक इस आत्मघाती हमले में शहीद हो गए हैं। उनकी जान चली गई है। वहीं, इतने बड़े हमले के बाद अब भारतीय सेना ऑपरेशन मोड पर है।इलाके के साथ-साथ आस-पास के इलाकों की भी घेराबंदी कर ली गई है। अन्य आतंकियों को तलाशा जा रहा है।
सैनिकों ने दिखाया जिगर
बताया जाता है कि, भारतीय सेना के जो तीन सैनिक शहीद हुए हैं उन्होंने जिगरा दिखाते हुए हमले में ज्यादा जानों का नुक्सान नहीं होने दिया और अपनी शहादत दे दी। शहीद हुए सैनिकों में सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी. जैसे सैनिक शामिल हैं।
हाल ही में पुलवाना में मिला था आई ई डी
ज्ञात रहे कि, जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधि खत्म नहीं हो रही है ।आयेदिन आतंकी कोई न कोई नापाक हरकत कर रहे हैं । अभी हाल ही में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का IED बरामद किया गया था जिसे बाद डिफ्यूज कर दिया गया। अति. महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने बयान देते हुए कहा था कि समय रहते एक बड़ी त्रासदी टल गई।