नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)। पंजाब और जम्मू-कश्मीर सीमा पर स्थित रावी नदी पर बने रणजीत सागर डैम में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है| यानि हेलिकॉप्टर रणजीत सागर डैम में गिर गया है| यह हेलिकॉप्टर भारतीय सेना का बताया जाता है और कहा जा रहा है कि मौके पर सेना के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं| वहीं, पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है| इधर, क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में पायलट के साथ कितने लोग इसमें सवार थे, क्या कोई क्षति हुई है, हेलिकॉप्टर कहां जा रहा था, हादसा कैसे हुआ…इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है|