नई दिल्ली( ओम एक्सप्रेस )।रमजान का पाक महीना 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है. टेलीविजन और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी फैंस को रमजान पर मुबारकबाद दी है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हीना खान, दीपिका कक्कड़ से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, सोनम कपूर ने भी इस पाक मौके पर अपने-अपने अंदाज में लोगों को रमजान की मुबारकबाद भेजी है.
–हिना खान
हिना खान ने मस्टर्ड कलर का सलवार सूट पहनकर खूबसूरत तस्वीरों से फैंस को अपना दीदार दिया है. वे लिखती हैं- ‘रमादान मुबारक’. वे सलवार सूट के साथ मैचिंग गोल्डन ईयरिंग्स और हैंड एक्सेसरी पहनी नजर आ रही हैं. उनके हाथ में खजूर से भरी कटोरी भी देखी जा सकती है.
-सोनम कपूर
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस खास दिन पर फैंस को याद किया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर रेड ट्रेडिशनल सूट पहने अपनी फोटो शेयर कर फैंस को रमजान की बधाई दी है. सोनम इस वक्त लंदन में हैं और पिछले दिनों उन्होंने भारत को मिस करने की बात कही थी.
–आमना शरीफ
आमना शरीफ ने पिंक आउटफिट में अपनी शानदार वीडियो शेयर करते हुए लोगों को रमादान की बधाई दी है. उन्होंने पिंक सूट से मैच करते हुए सिल्वर ईयरिंग्स और चूड़ियां भी पहनी है. रमजान मुबारक करने का उनका यह तरीका शानदार है.
-सारा खान
सारा खान ने वीडियो शेयर कर सभी को रमजान की मुबारकबाद दी है. सेलेब्स और फैंस ने भी सारा को रमजान की बधाई दी है.
– दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने भी रमजान पर फैंस को मुबारकबाद दी है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर ब्लू एंड ग्रे कलर का सूट पहने अपनी फोटो साझा की है. बता दें दीपिका इस वक्त अपने सीरियल ससुराल सिमर का 2 की शूटिंग के सिलसिले में आगरा में हैं.
– सारा अली खान
सारा अली खान इस वक्त गुलमर्ग में हैं. यहां उन्होंने बारामुला जिले में स्थित बाबा ऋषि का वीडियो शेयर करते हुए लोगों को रमजान मुबारक किया है. वीडियो में मस्जिद में होते अजान की आवाज सुनी जा सकती है.