आगरा /शमसाबाद। मोहल्ला टोला वार्ड नंबर 2 निवासी हैं रविंद्र माहौर इनका बचपन से सपना था कि मैं सरकारी अध्यापक बनूंगा। अपने सपने को ठान कर बैठे रविंद्र माहौर ने आज सच कर दिया। दिन रात मेहनत करके यह पद हासिल किया है। सरकारी सहायक अध्यापक रविन्द्र माहौर M. Sc. ( Math) Aur B. Ed के छात्र हैं। इनका कहना है कि मन लगाकर पढ़ाई करने पर हर कोई इस पद को हासिल कर सकता है। रविंद्र माहौर सरकारी सहायक अध्यापक के बनने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल देखा गया। रविंद्र माहौर को क्षेत्रवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी बधाई। और पूरे कस्बे में खुशी का माहौल देखा गया।