-16 अप्रेल को विभिन्न संस्थाएं करेंगी नागरिक अभिनन्दन
-जनसेवा का अभिनंदन लाजमी : श्रीसरजूदासजी महाराज
बीकानेर। जन नेता राजकुमार किराडू के जीवन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लोकार्पण गुरुवार को सुजानदेसर स्थित कैलाश धाम सियाराम आश्रम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज ने बटन दबाकर किया। श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि जन-जन की सेवा करने वाले ऐसे व्यक्तित्व का नागरिक अभिनंदन अवश्य होना चाहिए जो व्यक्ति अपने पूरे मनोयोग से जनमानस के लिए दिन-रात संघर्ष कर समस्याओं का निराकरण करवा कर हर तबके को राहत पहुंचाए। ऐसे व्यक्तित्व के प्रति जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि किराड़ू संस्था के संरक्षक हैं तथा संस्था द्वारा संचालित प्रत्येक सेवा कार्य में मुख्य सहभागिता निभाते हैं। भाटी ने बताया कि 16 अप्रेल को राजकुमार किराड़ू के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री लोकार्पण अवसर पर सुरेन्द्र गहलोत, अनन्तनारायण श्रीमाली, हरिकिशन कुलरिया एवं रजनीश जोशी आदि उपस्थित रहे।