जयपुर।लोबस लाँचेज की ओर से राज मंदिर सिनेमा हॉल के मंच पर 9 अक्टूबर को रंग- तरंग जंक्शन कार्यक्रम के तहत हास्‍य कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को फोर्टी ऑफिस में ग्‍लोबस लाँचेज की डायरेक्‍टर मेघा शर्मा ने फोर्टी अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल ,चीफ सेक्रेटरी श्री गिरधारी लाल खंडेलवाल,उपाध्यक्ष फोर्टी श्री सुरेश सैनी की मौजूदगी में रंग-तरंग जंक्‍शन कवि सम्‍मेलन की घोषणा की। कार्यक्रम में देश के जाने- माने कवि अपनी हास्‍य रचनाओं से गुदगुदाएंगे। इसकी संयोजक मेघा शर्मा का कहना है कि राजमंदिर देश- विदेश में सिनेमा हॉल के तौर पर मशहूर है, अब इसके मंच पर पहली बार राष्‍ट्रीय स्‍तर का कवि सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कवि सम्‍मेलन में राष्‍ट्र कवि अरुण जैमिनी डाॅ प्रवीण शुक्ल, विश्वनाथ शर्मा, चिराग जैन, डॉ सोनरूपा विशाल, पीके आजाद जैसे देश के ख्यातनाम कवि हास्य रस से परिपूर्ण कविताएं प्रस्तुत करेंगे। कवि सम्‍मेलन में शीर्ष राजनेताओं के साथ प्रदेश सरकार के आला अधिकारी और उद्योगपति भाग लेंगे।