बीकानेर।बीकानेर राजपरिवार की राजमाता सुशीला देवी जी का देवलोकगमन हो गया है. वह पिछले काफ़ी समय से अस्वस्थ चल रही थी. उनके निधन पर बीकानेर में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें सुशीला जी बीकानेर पूर्व महाराजा व अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज डॉ करणी सिंह जी की धर्मपत्नी थी। बीकानेर पूर्व विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी जी की दादीसा थी.उनके निधन पर अनेक सामाजिक संगठनों राजनीतिक प्रशासन से जुड़े लोगो ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जानकार सूत्रों के अनुसार उनका पार्थिक देह अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा रविवार को उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। राज परिवार के मुक्तिधाम में उनका दाग संस्कार होगा।

You missed