जयपुर राजस्थान

भारत की बेटी, राजस्थान की लाडली, जिला हनुमानगढ़ की शान, दीक्षा मांझू के बारे में राहुल

मेघवंशी ने संवाददाता को बताया की दीक्षा मांझू 2012 से अपने कैरियर की शुरुआत की थी इस शुरुआत के दौरान लगातार भारत की बेटी राजस्थान की लाडली जिला हनुमानगढ़ की शान दीक्षा मांझू ने 12 नवंबर से 17 नवंबर 2019 मैं पांचवी रोलबॉल विश्व कप 2019 रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीक्षा ने पिछले 7 वर्ष मैं अपना मुकाम हासिल किया वे लगातार 4 राज्य स्वर्ण पदक विजेता 4 राष्ट्रीय 2 स्वर्ण 1 कश्यप तीसरा दक्षिण एशियाई 2017 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एक ब्राउजर एक सिल्वर मेडल लिस्ट, नॉनस्टॉप रिकॉर्ड असली स्वर्ण पदक विजेता, रोल बॉल में एशिया और भारत रिकॉर्ड की किताब रिकॉर्ड स्वर्ण पदक विजेता की गेनियस किताब अपने नाम किया।