बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की एवेज में रिश्वत राशि लेते भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कनिष्ठ रोजगार सहायक सुधीर वर्मा को पकड़ा
-फोन पे लिये दो हजार व एक हजार रुपये नकद ली
बाडमेर, । बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की एवेज में रिश्वत लेते कनिष्ठ रोजगार सहायक सुधीर वर्मा गिरफ्तार, भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाडमेर में कनिष्ठ सहायक, रोजगार कार्यालय बाड़मेर सुधीर वर्मा को 1000 रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो किया गिरफ्तार किया है।
डॉ0 विष्णु कान्त, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर ने बताया कि परिवादी ने एक लिखित शिकायत दी थी कि उसने मार्च 2021 में बेराजगारी भत्ता स्वीकृति हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के बाद रोजगार कार्यालय बाड़मेर में गया।
वहॉ पर सुधीर वर्मा कनिष्ठ सहायक मिला जिसने मेरे से बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की एवज में 3000 रुपये रिश्वत की मांग कर 1000 रुपये प्राप्त कर कहा कि वह उसका काम करवा देगा। सुधीर वर्मा कनिष्ठ सहायक ने उसको मोबाईल से कॉल कर बुधवार को ही फोन पे के जरिये रिश्वत राशि मांग कर कह रहा है कि उसे 3000 रुपये दे, नहीं तो तेरा फार्म केंसिल करवा दूंगा।
कानूनी कार्यवाही :उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर के निर्देशानुसार रामनिवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रनिब्यूरो बाड़मेर के द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन करवाया जाने पर परिवादी से उसका बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की एवज में सुधीर वर्मा कनिष्ठ सहायक, रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा मोबाईल फोन पर 2,000 रुपये फोन पे से करने एवं शेष 1,000 रुपये कल बाड़मेर पहुचने पर कार्यालय में देने की मांग करना पाया जाने पर उसी समय परिवादी ने अपने मोबाईल से सुधीर वर्मा के फोन पे से 2000 रुपये ट्रान्सफर किये गये।
बुधवार 23.06.2021 को रामनिवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रनिब्यूरो बाड़मेर के द्वारा दो स्वतऩ्त्र गवाहो के समक्ष ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से उक्त कार्य की एवज में सुधीर वर्मा कनिष्ठ सहायक, रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा 1,000 रूपयें रिश्वती प्राप्त करने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शेष ट्रेप कार्यवाही जारी है।
खाने के पैसे मांगने पर होटल मालिक के साथ मारपीट
बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र मे एक होटल मालिक से दो अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर उसके पास रुपये व सोने की अंगुठी छीनकर फरार हो गये। महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाजन से मलकीसर की जाने वाले वाली रोड़ पर एक होटल बना है जिसके मालिक महादेव पुत्र गणेशाराम छिंपा उम्र 52 वर्ष से थाने में लिखित रिपोर्ट दी कि मेरे होटल पर दो अज्ञात लोग आये नाशता किया बाद में रुपये मांगने पर दोनों युवकों ने मेरे साथ पहले मारपीट की बाद में मेरे हाथ में पहली अंगु़ठी छीन ली तथा गल्ले में रखे भी लेकर मौके से फरार हो गये। पुलिसे ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच राजेन्द्र कुमार उनि को दी गई है।
जड़ी बुटियों के नाम पर युवक को किया ब्लैकमेल परेशान होकर की आत्महत्या
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया के निर्देश पर पुलिस ऐसी गैग का खुलासा किया जो जड़ी बुटियों के नाम पर बरगला कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करती है। जानकारी के अनुसार 7 जून को पुलिस में चन्द्र सिंह निवासी खेतोलाई भुर्ज द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमें मेरा भाई गुमसुम रहता था जिसने 4 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर उसके रखा हुआ एक सुसाईड नोट मिला जिसमें 2 व्यक्तियों द्वारा ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया है। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर अनुसंधान शुरु किया तो कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी द्वारा मृतक के पते पर लगातार भेेजे जाने वाले अश्लील चित्र व डाक लिफाफों से काफी जानकारी सामने आई। इस पर पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया जिसमें एक विजेन्द्र व प्रह्ललाद उनके कब्जे से पुख्ता साक्ष्य बरामद किये है। उनके द्वारा उपयोग में ली जाने वाली मोटरसाइकिल, मोबइल व अन्य बरामद की की। दोनों को पेश अदालत में किये जहां से 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। आरोपी द्वारा डेरा लगाकर अपनी जड़ी बूटियों का प्रचार किया जाता था जिसमें शारीरिक दोष, यौन रोगों के इलाज के नाम पर खेतोलाई भुर्ज गांव के निवासी मृतक खींवसिंह को आयुर्वेदिक दवाईया दी गई । जब मृतक के दवाई कारगर न होने पर उसने पैसे वापस मांगे तो दोनों ने मना कर दिया और धमका कर बदनाम करने की धमकी दी। इसको लेकर दोनों आरोपी युवक को बार बार ब्लैकमेल करने लगे इससे तंग आकर खीवसिंह ने 4 जून को खेजड़ी से लटककर अपनी जान दे दी। इस पर पुलिस ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को दबोचा है।
– होटल संचालक ने कर ली खुदकुशी
बीकानेर । बीछवाल थाना इलाके में कानासर बाईपास के एक होटल संचालक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने के बाद होटल पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतारकर मौका मुआयना करने के बाद कमरें को सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक कानासर व हाल बीछवाल निवासी लाल सिंह (28) पुत्र लक्ष्मण सिंह ने देर रात को होटल के कमरें में फंदा लगा लिया। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।