नोखा में मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बीकानेर। 18 वर्षीय युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पिता जेतनगर नोखा वार्ड नंबर 1 निवासी छतुसिंह तंवर ने नोखा पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री ललीता कंवर (18) लम्बे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। 22 जून को वह घर पर अकेली थी। उसी दिन दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

– खाजूवाला थाना क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि शीशपाल उर्फ विजय, साबो उर्फ साहब व शिवराज ने उसे पीर जी की समाधि पर छोडऩे का कहकर बाइक पर बैठाकर ट्यूवबैल पर ले गए। आरोप है कि यहां आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर बारी-बारी दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 376डी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

– गजसिंहपुर में कलयुगी पुत्र ने पिता को मौत की घाट उतारा

श्रीगंगानगर । वर्तमान आर्थिक युग में रिश्ते किस तरह से दरक रहे हैें, इसकी एक बानगी गुरुवार देर रात जिले के गजसिंहपुर इलाके के गांव दो एफएफबी में नजर आई, जहां एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता की ही जान ले ली। खास बात यह है कि पिता पुत्र के बीच कोई बड़ा विवाद भी नहीं था। मोबाइल को लेकर मामूली विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि पुत्र ने पिता पर गंडासी से वार कर डाला। यही नहीं यह कलियुगी बेटा अपने पिता को अस्पताल ले जाने की बजाय घर पर ही रुका रहा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पिता की मौत होने पर मामला हत्या में बदला तो पुलिस ने उसे अपने घर से हीराउंड अप कर लिया।

मोबाइल दिलाने पर हुआ था विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दो एफएफबी के मेजर सिंह ने गुरुवार को अपने पोते को मोबाइल दिलाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। इसी बात को लेकर उसके पुत्र हरप्रीत से उसकी बहस हो गई। मेजरसिंह अपने पोते को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिलाना चाहते थे जबकि हरप्रीत इसका विरोध कर रहा था। बात इतनी बढ़ी कि तैश में आए हरप्रीत ने पास पड़ी गंडासी उठाकर मेजर सिंह के सिर में दे मारी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे आसपास के लो लेकर श्रीगंगागनर रवाना हुए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

– मां को भी किया घायल

पिता और पुत्र के बीच विवाद बढ़ा तो बीच बचाव करने के लिए हरप्रीत की मां भीआई लेकिन हरप्रीत ने उस पर भी गंडासी से वार कर उसे घायल कर दिया। वारदात के बाद वह घर पर ही रुक गया। बाद में मेजरसिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत होने पर उसे राउंड अप किया गया।

श्रीगंगानगर में सुबह सुबह तीन युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई

श्रीगंगानगर।जवाहरनगर थाना इलाके में सुखाडिया नगर के सेक्टर में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे एक कार में आए तीन युवकों ने गली चलते हुए करीब 8-9 फायर किए और वहां से फरार हो गए। इस घटना के लोगों में दहशत फैल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस को कारतूस के खोखे सडक़ पर पड़े मिले हैं। मौके पर एक व्यापारी से दो करोड़ आठ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर यह फायरिंग करने की अपुष्ट जानकारी मिली है।

जानकारी के अनुसार सुबह सूचना मिली थी कि सुखाडिया नगर सेक्टर एक में कार सफेद रंग की कार में तीन युवक आए थे और वे गली में अंधाधुंध फायरिंग करते हुए निकल गए। उन्होंने एक जगह कार रोक भी कई फायर किए। इससे लोगों में हडक़ंप मच गया और गोलियों की आवाज पूरी कॉलोनी में गूंज गई। इससे लोग दहशत में आ गए।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने यहां सडक़ से करीब आठ-नौ कारतूस के खोल बरामद किए हैं। वहीं इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक कार में युवक फायरिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

जवाहरनगर थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि सेक्टर एक में कार में तीन युवकों ने करीब आठ -नौ फायर किए हैं और इसके बाद वे वहां से फरार हो गए हैं। फायर क्यों कि गए गए है और किस व्यक्ति को डराने के लिए किए गए हैं। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं सेक्टर एक में आसपास के मकान मालिकों से भी जानकारी ली जा रही है। उनको कोई धमकी आदि तो नहीं मिली थी।

वहीं इलाके में चर्चा है कि यहां रहने वाले एक व्यापारी से कोई व्यक्ति करीब एक करोड़ आठ लाख रुपए मांगता है। व्यापारी की ओर से रुपए नहीं देने पर यह फायरिंग कराई गई है। लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

– महाजन थाना क्षेत्र में यूवक का शव बरामद

बीकानेर।जिले के महाजन थाना इलाके में एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मनोहरिया गांव के पास एक युवक के शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि मृतक लूणकरणसर के रोझा निवासी 30 वर्षीय देवीलाल था। ऐसी जानकारी मिल रही है कि देवीलाल अपने भाईयों के साथ गांव से करीब तीस किमी दूर एक ढ़ाबे पर गये जहां सभी ने बैठकर शराब पी थी। थोड़ी देर में इनमें आपस में बोलचाल हो गई। इस दौरान ही देवीलाल के सिर पर रोड से हमला किया। जिससे देवीलाल बेसूद होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसे उठाकर सड़क के किनारे फैक उस पर पानी गिरा दिया और एक पानी के कैंपर उसके पास छोड़ भाई वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले की कारणों की तलाश में जुट गई है।

– करंट की चपेट में आने से एक मौत दूसरा भर्ती
बीकानेर। करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो गई। वहीं दूसरा पीबीएम अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां 507 हैड दो काश्तकारों के साथ बीती रात यह घटना हुई। रामूराम सांसी वह राकेश तारबंदी के पास निगरानी करने गए थे। आंधी की वजह से बिजली का तार टूटकर तारबंदी पे लटका हुआ था। दोनों ने जैसे ही तारबंदी को छुआ, करंट की चपेट में आ गए। घटना में रामू राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश पीबीएम में भर्ती है।